Ajab Gajab Story in Hindi : एक मंडप, एक दूल्हा और दो दुल्हन, यह कोई फिल्म कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत में एक युवक ने ऐसा किया है। अलीराजपुर के बोरखड गांव में एक ऐसी ही शादी हुई है।
इस शादी में एक युवक ने एक ही मंडप में दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए। रतु नामक दूल्हे ने शर्मिला नाम की दो लड़कियों से एक साथ शादी की है। खास बात यह है कि दोनों ही लड़कियां रतु की प्रेमिका हैं। जिन्हें वह अलग-अलग समय भगाकर लाया था। पहली प्रेमिका से उसको दो बच्चे भी हैं।
साथ में रहती हैं दोनों प्रेमिकाएं : तीन साल पहले रतु को पहले पलासदा गांव की शर्मिला से प्यार हो गया था। इस पर भगोरिया के मेले में वह उसे भगाकर अपने घर ले आया था। दोनों बिना शादी किए साथ में रहने लगे। इस दौरान उन्हें दो बच्चे भी हो गए। इसी बीच रतु की ज़िन्दगी में दूसरी लड़की आई।
पिछले साल एक शादी में रतु की मुलाकात अंजदा गांव की शर्मिला से हुई। फिर क्या था शर्मिला को देखते ही दिलफेक रतु को उससे भी इश्क हो गया। इसके बाद उसने पूरी कहानी पहली प्रेमिका शर्मिला को सुनाई। शर्मिला की रजामंदी के बाद वह दूसरी शर्मिला को भी घर ले आया। रतु ने उसे अपनी दूसरी पत्नी की तरह रखा। रतु की दोनों पत्नियों को एक-दूसरे से कोई समस्या नहीं है। दोनों बहनों की तरह एक साथ रहती हैं।
अब क्यों की शादी : रतु पहली शर्मिला के साथ तीन साल से और दूसरी के साथ पिछले एक साल से बिना शादी किए रह रहा था। बिना शादी किए रहने के कारण आदिवासी समाज ने उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया था, जिसके चलते वो समाज के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाता था। समाज के दबाव के चलते उसने शादी करने का फैसला किया और अपनी दोनों प्रेमिकाओं से एक साथ शादी कर ली।
सामाजिक मान्यता मिली : समाज के दबाव में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने के कारण रतु की दोनों पत्नियों को सामाजिक मान्यता मिल गई है। भिलाला समाज के मुकेश पटेल बताते हैं कि बिना शादी किए लड़के के साथ रहने के कारण हमने रतु को जात से बाहर कर दिया था, लेकिन शादी के बाद अब वह समाज की मुख्य धारा से फिर से जुड़ गया है। हमारे समाज ने दोनों लड़कियों को रतु की पत्नी का दर्जा दे दिया है।
आदिवासी समाज ने तो अपनी परंपरा के अनुसार, इस अनोखी शादी को मान्यता दे दी है, लेकिन मुद्दा कानूनी मान्यता का है। कानून के जानकार कहते हैं कि अधिसूचित क्षेत्रों में स्थानीय परंपराओं मे इस तरह के विवाह को मान्यता है, लेकिन कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती। ऐसे में यदि सभी राजी हैं तो कानून चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता।
Other similar posts-
- सत्य घटना – सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
- कहानी ‘चुड़ैलों’ के एक गांव की
- अलग दिखने की चाहत में खुबसूरत महिला से बन गई वैम्पायर वुमन
- रियल लाइफ वैम्पायर कपल – प्यार बढ़ाने के लिए पीते है एक दूसरे का खून
- अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
Tag- Hindi, Amazing, Bizarre, Real, News, Story, Kahani, Man marriage with two woman, Premi ne do premikaon ke saath ki ek sath ki shadi,
Join the Discussion!