Hindi Story of Jasmine Tridevil With Three Breasts : कहते है अपनी मंज़िलों को पाने के लिए इंसान का जुनूनी होना आवश्यक है लेकिन कभी कभी जब इस जूनून की दिशा भटक जाती है तो ये इंसान से बड़े ही अजीबो-गरीब काम करवा देती है, ऐसे काम जिनकी की हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज कारनामा एक अमेरिकी महिला ने कर दिखाया। सेलिब्रिटी बनने और M TV रियलिटी शो में भाग लेने के जूनून के चलते इस महिला ने सर्जरी कराकर तीसरा ब्रेस्ट (स्तन) जुड़वाया है।
मसाज थेरेपिस्ट है महिला :-
फ्लोरिडा की रहने वाली, 21 साल की जैस्मीन ट्राइडेवल पेशे से मसाज थेरेपिस्ट है। इनकी दिले तम्मना है की यह M TV के सुपर हिट रियलिटी शो में भाग ले पाए। अपने इसी ख़्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने यह सब कुछ किया है। ताकि यूनिक होने के कारण उन्हें इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए बुलाया जाए। जैस्मिन ने सर्जरी के बाद की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो भी डाला है। उसने अपने फेसबुक पेज पर यह भी लिखा है की उसकी यह भी इच्छा है कि वह पुरुषों को आकर्षक न दिखे ताकि कोई उन्हें डेट के लिए प्रपोज न करे।
12 लाख रुपए हुए है खर्च :-
कुछ महीने पहले कराई गई इस सर्जरी के लिए उन्होंने 20 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपए खर्च किए हैं। इस ऑपरेशन के लिए उन्होंने करीब 2 साल तक पैसे बचाए। तीसरे ब्रेस्ट को जैस्मिन के सीने के बीच में लगाया गया है। इसे सिलिकॉन इम्प्लांट और पेट से ली गईं स्किन टिशूज की मदद से डिवेलप किया गया।
जैस्मिन ने बताया कि ऑपरेशन से पहले उन्होंने 50 से ज्यादा डॉक्टरों से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें वह सर्जन मिला, जिसने इस सर्जरी के लिए हामी भरी। जैस्मिन ने कहा, वाकई किसी ऐसे शख्स को ढूंढना मुश्किल था क्योंकि यह नैतिकता के खिलाफ है। डॉक्टर का नाम गुप्त रखा गया है।
परिवार वाले है नाराज़ :-
सर्जरी के बाद से वह अपनी ड्रेसेज खुद ही बनाती हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, जैस्मिन के पैरंट्स उससे खुश नहीं हैं। उनकी मां और बहन उनसे बात नहीं कर रहीं। वहीं, उनके पिता शर्मसार महसूस कर रहे हैं।
असली ब्रेस्ट जैसा ही एहसास :-
जैस्मिन का कहना है की तीसरा ब्रेस्ट बिलकुल असली लगता है तथा उसे इसके साथ कोई परेशानी नहीं है।
फिल्मों में भी दिखाया गया है ट्रिपल ब्रेस्ट :-
हॉलीवुड एक्शन स्टार अर्नाल्ड शॉजनेगर की फिल्म ‘टोटल रिकॉल’ में एक महिला को तीन ब्रेस्ट के साथ दिखाया गया था। 2012 में एक्टर कॉलीन फरेल को लेकर जब इस फिल्म का रीमेक तैयार किया गया, तो उसमें भी एक ऐसी महिला दिखाई गई।
Other Interesting Post :
रियल लाइफ वैम्पायर कपल – प्यार बढ़ाने के लिए पीते है एक दूसरे का खून
अद्भुत और विचित्र सेक्स रिकॉर्ड
सेक्स से सम्बंधित 20 अनूठे कानून
बौनों का एक गाँव जिसका रहस्य आज तक है अनसुलझा
सत्य घटना – सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
Tag – Hindi, Real, True, Sacchi, Werid, Bizzare, Amazing, Anokhi, News, Story, Kahani, About, Three, Brest, Tits, Lady, Girl,
Related posts:
Join the Discussion!