Monkey Orchid – An Orchid that looks like a Monkey Face – Information in Hindi : – संसार में बहुत ही अलग अलग किस्म के पेड़ पौधे पाये जाते है। इनमे से कुछ इतने अजीब होते है जिन्हे देख कर विश्वास नहीं होता है कि ये वास्तविक है, बल्कि ऐसा लगता है कि ये कोई फोटोशॉप द्वारा बनाई गयी इमेज है।
ऐसा ही एक पौधा है मंकी आर्किड (Monkey Orchid), इसे यह नाम इसके फूलों के कारण मिला है जो कि एक छोटे से बंदर के मुस्कुराते हुए चेहरे से मिलते है।
इस फूल का वैज्ञानिक नाम ड्रेकुला सिमिआ (Dracula Simia) है।
यह फूल केवल इक्वाडोर , कोलंबिया और पेरू के पहाड़ी क्षेत्रों में समुद्र तल से 1000 मीटर से 2000 मीटर पर मिलते है।
यह एक सदाबहार फूल जो हर मौसम में खिलता है। इसमें से तेज नारंगी जैसी खुशबु आती है।
Other Similar Posts : –
- Kissing Lips Plant – A Kiss From Nature
- 6 अमेजिंग आर्किड जो दीखते है पक्षियों और जानवरो कि तरह
- मेंचीलीन – धरती का सबसे विषैला पेड़ – इसके फल खाने से हो सकती है इन्सान कि मौत
- ” काला अंब ” एक आम का पेड़ जिसको काटने से निकलता था खून
- पारिजात वृक्ष – किंटूर – छुने मात्र से मिट जाती है थकान – महाभारत काल से है संबध
Join the Discussion!